सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव नसरतगंज मे शुक्रवार रात घर में सो रहे किसान सोमपाल (50) की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। भाई रामपाल की तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की मौजूदगी में देर शाम किसान का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है। गांव नसरतगंज निवासी लेखराज के तीन बेटे रामपाल, सोमपाल और विरेंद्र हैं। सोमपाल और विरेंद्र एक घर में और रामपाल परिवार के साथ गांव के बाहर अपना मकान बनवा कर दूसरे घर में रहता है। सोमपाल अविवाहित था। शुक्रवार रात सोमपाल खाना खाकर घर के आंगन में सोने चला गया, जबकि वीरेंद्र अपने पड़ोसी दोस्त हरपाल के घर में सो रहा था। घर के पास में वीरेंद्र और सोमपाल की साझेदारी में बने मकान में वीरेंद्र का बेटा सो रहा था। जिस मकान में सोमपाल सोए हुए थे उसी मकान में वीरेंद्र की पत्नी भानदेई और बेटी सुनीता भी सोई थी। देर रात करीब 1 बजे अज्ञात युवक ने सोमपाल के सीने में गोली मारी और मौके से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोमपाल को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सोमपाल के बड़े भाई रामपाल की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव