सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ की लेकिन रिपोर्ट न दर्ज करने पर पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया। इससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए और उसने परिजन के साथ पीड़िता के पिता को धमकाया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और सदमे में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीबीगंज के गांव में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि 14 मार्च की रात करीब दस बजे अलीगंज के गांव खटेटा निवासी मुनीश उनके घर मे घुस आया और उनकी भतीजी से छेड़छाड़ करने लगा। भतीजी के शोर मचाने पर वे लोग जाग गए और मुनीश को पकड़ लिया। फिर उन लोगों ने 112 पुलिस बुलाकर उसे सीबीगंज थाने के हवाले कर दिया। इस संबंध में उनकी भाभी ने शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आरोपी को थाने में बैठा लिया और 15 मार्च को छोड़ दिया। इससे आरोपी पक्ष के हौसले बढ़ गए और रात करीब साढ़े दस बजे तेजपाल व वीरेंद्र ने उनके भाई के घर पहुंचकर गालीगलौज करते हुए उन्हें अपमानित करने लगे। भीड़ जमा होने पर आरोपी तो भाग निकले लेकिन बदनामी के चलते उनके भाई को हार्टअटैक आ गया। उन्होंने भाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे उनकी मौत हो गई। इस मामले में उन्होंने थाना सीबीगंज में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी मुनीश उनके गांव में ही अपनी ननिहाल में तेजपाल व वीरेंद्र के पास रहता है। इसके चलते मुनीश के खिलाफ शिकायत करने पर आरोपी भड़क गए और उनके घर जाकर अपमानित करने लगे। जिसके सदमे में किशोरी के पिता की मौत हो गई। इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। जिस रात किशोरी से छेड़छाड़ हुई तो यूपी 112 आरोपी को पकड़कर लाई थी। परिवार वालों से तहरीर मांगी गई तो अगले दिन चोरी की तहरीर देने की बात कही। इन लोगों से सही तहरीर मांगी गई लेकिन नही दी तो आरोपी का शांतिभंग मे चालान किया गया था। अब इस मामले मे रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव