घर मे केक काटकर युवा बोले- हैप्पी न्यू ईयर, नव वर्ष पर मंदिरों मे उमड़े श्रृद्धालु

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। नए साल के स्वागत को उल्लास से लबरेज लोग देर रात तक जश्न में डूबे रहे। शहर मे विभिन्न स्थानों पर लोगों ने डीजे की धुन पर थिरक कर साल 2021 को विदाई दी और 2022 का स्वागत किया। आधी रात घड़ी में जैसे ही 12 बजे वैसे ही पटाखों के धूमधड़ाके से शहर गूंज उठा। रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। शुक्रवार की देर रात सड़कों पर चहल-पहले देखने को मिली। पूरी नाथनगरी नए साल के आगमन की खुशी में डूबी रही। जश्न का दौर देर शाम से ही शुरू हो गया था। शहर के होटलों, रेस्टोरेंट व हाईवे के ढाबों में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। रात 12 बजे के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। जबकि पार्टी का दौर देर रात तक चलता रहा। रात को घड़ी की सुई जैसे ही 12 के काटे पर आई। सभी ने हैप्पी न्यू ईयर कहकर एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो से लेकर मैसेज भेजने वालों का तांता लगा रहा। गौर करने बाली बात ये रही कि शुक्रवार को ग्रह मंत्री अमित शाह का रोड शो प्रस्तावित था। जिस कारण पुलिस प्रशासन मुस्तेद था इसलिए नए साल के जश्न को ग्रहण लग गया। बही शनिवार को नव वर्ष के पहले दिन मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। नव वर्ष के पहले दिन शनिवार को कस्बे के मनोकामना पूर्ण श्रीबालाजी मंदिर, हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। लोगों ने मंदिर पहुंच कर पूर्जा अचना की। वहीं, मनोकामना पूर्व श्री बाला जी मंदिर, कस्बे के मुख्य मार्ग पर बाबूराम धर्मशाला के पास भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी तादात में लोगों ने पहुंच कर भंडारे का प्रसाद चखा। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी में भी मोहल्ला साहूकारा मे मढ़ी मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर, कांवरिया मंदिर पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *