घर मे अकेली महिला की हंसिया से गला रेतकर हत्या, पति व ससुरालियों पर दर्ज कराया दहेज हत्या का मुकदमा

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के हाईवे पर स्थित ओम सिटी कॉलोनी मे मंगलवार को एक विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे ने गला रेतकर महिला की जान ले ली और फरार होते समय घर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। साथ ही मृतका का मोबाइल फोन भी लेकर भाग गया। सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। रात मे मायके वालों ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम कमुआ निवासी जमुना प्रसाद का पुत्र अनिल अपनी पत्नी अनीता (21) और छोटे भाई सचिन के साथ ओम सिटी कॉलोनी में रहता है। मंगलवार सुबह अनिल ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर काम पर निकल गया, जबकि सचिन नगर स्थित एक निजी अस्पताल मे ड्यूटी पर चला गया। उस समय घर में अनीता अकेली थी। शाम को ड्यूटी से लौटे सचिन ने घर के बाहर ताला लगा देखा तो पहले यही सोचा कि अनीता कही बाहर गई होगी। काफी देर इंतजार और भाई को सूचना देने के बाद संदेह होने पर ताला तोड़ा गया। अंदर कमरे मे प्रवेश करते ही अनीता का खून से लथपथ शव देखकर परिजन सन्न रह गए। पास मे एक हंसिया पड़ा मिला, जिसका फल टेढ़ा था। जिससे आशंका है कि अनीता ने प्रतिरोध किया होगा। अनीता की शादी को अभी मात्र 11 माह हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। मां व परिवारजन रो-रोकर बेहाल है। सूचना पर पहुंचे। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। इसी दौरान एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र भी घटनास्थल पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है। ओम सिटी कॉलोनी मे हुई विवाहिता अनीता की निर्मम हत्या के पीछे किसी नजदीकी व्यक्ति की संलिप्तता मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार हत्यारा इस बात से भली-भांति अवगत था कि घटना के समय अनीता घर पर अकेली थी। दोनों के बीच पहले से जान-पहचान होने की भी आशंका है। इसी कारण उसने मुख्य द्वार खुलवाकर घर में प्रवेश किया और हसिया से गला रेतकर उसकी हत्या कर फरार हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *