घर में लगी आग से मचा हडकंप:काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर पाया काबू

बरुआसागर(झाँसी)थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव मे बने मकान में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी।घटना कि सूचना स्थानीय पुलिस सहित डायल 100 को दी गयी।काफी मशक्कत के बाद उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।कुछ नुकसान के साथ बड़ी घटना होने से टल गयी।मिली जानकारी के अनुसार बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम चिपलोठा निवासी हरनारायण विश्वकर्मा के घर के साथ लगे हुए एक कमरे से आग के धुंआ निकलता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस सहित पीआरवी मोके पर पहुंची।स्थानीय ग्रामीणों ने भी काफी मशक्कत कर बमुश्किल आग पर काबू पाया।घर स्वामी ने बिलखते हुए बताया कि उक्त कमरे में भूसे के साथ गेंहू भी रखा हुआ था।काफी नुकसान हो गया है।मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार वैश्य ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू ना पाया जाता तो आग विकराल रूप धारण कर सकती थी।भारी मशक्कत के बाद आग बुझने के उपरांत उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली।आग कैसे लगी ये पता नही लग सका है।

रिपोर्ट:अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *