बरेली। कोरोना से लड़ाई में हर कोई किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहा है। इसी क्रम मे भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघौरा घंघौरी के शिक्षामित्र अनिल गंगवार का परिवार घर में मास्क बना रहे है और उन मास्को को गावों में वितरण कर रहे है। उनके इस योगदान को आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने शिक्षामित्र को फोन कर शिक्षामित्र अनिल व उनके पूरे परिवार का हौसला बढ़ाया। कहा कि हमारी सरकार लोगों को राशन, भोजन व धनराशि उपलब्ध करा रही है लेकिन परिवार के साथ घर पर मास्क बनाने व वितरण की जो मुहिम शुरू की है बह इस समय की परिस्थिति को देखते हुए काबिले तारीफ है। निस्वार्थ भाव से मास्क बनाकर वितरण करने की सेवा मे लगे आपके परिवार को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।।
– बरेली से कपिल यादव