सरायमीर थाना के खानकाह गाँव में आज दिन में बड़ा हादसा हो गया। एक घर के अन्दर भयंकर विस्फोट से माँ व युवा बेटे की मौत हो गयी जबकि पति व पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमे पति 100 प्रतिशत झुलसा है जिससे उसकी भी हालत अत्यंत नाजुक है। वहीं पत्नी 25 प्रतिशत झुलसी है। घटना के बाद अफरातफरी मच गयी। सभी को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों के उपलब्ध न होने पर कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ। लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया। घटना के कारण को लेकर सस्पेंस बना था क्योंकि पीड़ित परिवार शादी ब्याह में आतिशबाजी का काम करता था हालांकि एलपीजी सिलिंडर के विस्फोट की बात कही जा रही है लेकिन घर पर कोई सिलिंडर नहीं मिला। आशंका बारुद के विस्फोट की है लेकिन खुल कर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था। खानकाह निवासी दो भाई चन्दन व राजन आतिशबाजी का काम करते थे। दिन में कमरे में सब एक साथ थे तभी जोरदार धमाका हुआ। आसपास के रहने वाले पहुंचे तो चारों आग की लापत में थे। किसी तरह से आग को बुझाया गया और दो एम्बुलेंस से सभी को लोग लेकर जिला अस्पताल आये। दोनों भाई बुरी तरह से झुलसे थे जबकि दोनों की माँ मीरा पत्नी मंगरू भी 100 प्रतिशत जल चुकी थी। जबकि चन्दन की पत्नी सुधा भी करीब 25 प्रतिशत झुलसी थी। दूसरी तरफ इलाज़ में लापरवाही को लेकर जिला अस्पताल के ईएमओ ने इंकार किया। कहा तीन की हालत अत्यंत गंभीर थी जिसमे से दो की कुछ ही देर में मौत हो गयी।
रिपोर्ट-:रत्नप्रकाश त्रिपाठी आजमगढ़