घर में घुसकर दबंगों ने महिला से की मारपीट

पूंछ (झांसी) थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दीl जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने की पुलिस से की हैl

पूँछ थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेरसा निवासी सरवरी बेगम पत्नी कदीर खान ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह रोजे से हैl जिसकी बजह से वह अपने घर मे आराम कर रही थीl तभी मुहल्ले में खेल रहे बच्चो में आपसी विबाद हो गयाl जिस पर उसका बच्चा घर के अंदर आ गया कि तभी बच्चे के पीछे ही मुहल्ले के ही अनीस खां व हनीफ खां दोनों पुत्रगण बकील खां उसके घर मे घुस कर अकारण ही पीड़िता के साथ मार पीट करने लगेl दोनों आरोपियों ने महिला के साथ लाठी डंडो से मारपीट तथा बाल पकड़ कर सिर को दीवार से माराl महिला को बचाने के लिए जब तक कोई अन्य परिजन आता उससे पहले ही आरोपी दोनों युवक मौके से भागने में कामयाब रहेl महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला के डाक्टरी परीक्षण के बाद मामले को धारा 323 504 में पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी हैl

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *