घर बैठकर नगर निगम का 11 प्रतिशत की छूट के साथ जमा कर सकते है टैक्स- मेयर

बरेली। नगर निगम शहर की जनता को छूट के साथ घर बैठकर टैक्स जमा करने की सुविधा देने जा रहा है। करदाता अपने अपने घर से बैठकर नगर निगम गूगल पे के साथ अन्य सुविधाओं से पेमेंट अदा कर सकेंगे। बरेली नगर निगम ने टैक्स जमा करने मे जनता को सहूलियत हो उसके लिए सर्वेक्षण करके प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (PTMS ) को तैयार करवाया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भवन व टैक्स की गणना किस तरह की गई है। साथ ही सम्पति विवरण के साथ नोटिस भी देखा जा सकेगा। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जनता अपना टैक्स ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकेंगे। नगर निगम ने बैंक ऑफ बड़ौदा से करार किया है। जिसके द्वारा शहरवासी बैंक के 150 ग्राहक सेवा केंद्र पर अपना टैक्स भी जमा कर सकेंगे। टैक्स में भवन स्वामी को को दिक्कत है तो उसके लिए एक ऑनलाइन फार्म भरकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। मेयर उमेश गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि नगर निगम की सीमा के तहत कुल 228385 भवन चिन्हित है। जिनमें आवासीय, अनावासीय और मिश्रित भी शामिल है। सर्वेक्षण के बाद 82897 नए भवनों को टैक्स के दायरे मे लाया जा रहा है। जिससे निगम को 45 करोड़ राजस्व और अधिक प्राप्त होगा। मेयर उमेश ने कहा कि 2023 -2024 वित्तीय वर्ष एवं 2024 -2025 का सम्पत्तिकर कर जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। साथ ही ऐसे करदाता जो ऑनलाइन भुगतान करते है उनको अतिरिक्त 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने भी बताया कि सम्पत्ति कर जमा करने की कोई समस्या है तो करदाता अपने अपने जोन के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके समाधान प्राप्त कर सकते है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नगर आयुक्त निधि वत्स, डिप्टी मेयर सहित नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *