घर पर फायर‍िंग के बाद मुंबई लौटी दिशा पाटनी की बढ़ाई गई सुरक्षा

बरेली। दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के बाद उनके परिवार के हर सदस्य की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। विदेश गई दिशा सोमवार देर रात मुंबई लौटी। इससे पहले ही उनके पिता ने एसएसपी अनुराग आर्य से उनकी सुरक्षा की बात कही। एसएसपी ने मुंबई के ज्वॉइंट सीपी से बात कर उनके लौटने की जानकारी दी और सुरक्षा को मजबूत करने की अपील की। वही दूसरी ओर जिस नंबर से दिशा पाटनी की मां को फोन कर किसी ने पार्सल लेने की बात कही वह भी राजस्थान का ही निकला है। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले मे सुदर्शन पोर्टल के माध्यम से पुलिस ने 33 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित किया है। इनमें जो सबसे ज्यादा संदेहास्पद हैं पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है। पुलिस अब तक 25 सौ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली चुकी है। इसके आधार पर एसएसपी ने सभी अपाचे बाइकों का विवरण आरटीओ से मांगा है। इसके जरिये पुलिस फायरिंग में इस्तेमाल बाइक के मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस बीच पुलिस की एक टीम राजस्थान तो दूसरी दिल्ली में डेरा डाले हुए है। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के सेवानिवृत्त पुलिस क्षेत्राधिकारी पिता जगदीश पाटनी के सिविल लाइंस चौपला स्थित घर पर अपाचे बाइक सवार दो हमलावरों ने 11 सितंबर को तड़के करीब 3:33 से 3:35 बजे के बीच फायरिंग की गई थी। फायरिंग के समय घर में दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी, मां पद्मा पाटनी और बहन पूर्व मेजर खुशबू पाटनी के साथ ही चचेरा भाई भी मौजूद था। इसके बाद अगले दिन भोर में करीच करीब 3:30 बजे उनका पालतू कुत्ता अचानक भौंकने लगा। कुत्ते की आवाज सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुल गई। दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने बताया कि पहले दिन की वारदात से वह लोग सजग थे। वह जैसे ही बालकनी में आए बाइक सवार बदमाशों ने ब्रस्ट फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना पर आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए थे और हमलावरों की तलाश मे एसटीएफ समेत छह टीमें लगाई गई है। एसएसपी ने एसपी क्राइम को गांडीव पोर्टल और त्रिनेत्र के जरिये बदमाशों के हुलिये के अनुसार उन्हें चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही सुदर्शन पोर्टल के जरिये दिशा पाटनी समेत उनके परिवार से संबंधित कितने पोस्ट या कमेंट सोशल मीडिया पर किए गए हैं। उनका भी ब्योरा पुलिस ने जुटा लिया है। पुलिस को इनमें 33 सबसे अधिक संदेह के घेरे में आने वाले अकाउंट मिले हैं। इनकी जानकारी जुटाई जा रही है। इन 33 खातों में ज्यादातर राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी के है। उधर जगदीश पाटनी ने बताया कि दिशा पाटनी सोमवार को वापस मुंबई आ गई। इस पर एसएसपी ने वहां के ज्वाइंट सीपी से वार्ता कर उनको घटना क्रम से अवगत कराते हुए उनकी सुरक्षा बढ़वा दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *