फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। शक्ति की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्र रविवार से आरंभ हो गया। शहर से लेकर देहात तक के सभी प्रमुख देवी मंदिर, शक्ति पीठ सहित अन्य मठ-मंदिरों में भोर से ही देवी भक्तों की भीड़ रही। चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरु होकर इस बार छह अप्रैल को समाप्त होंगे। पंडितों के मुताबिक इस बार के नवरात्र में भक्तों में सुख शांति बढ़ेगी, लोगों में समृद्धि आएगी। नौ दिन तक जप-तप करने की तैयारी कर रहे, देवी भक्तों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। मुस्लिम धर्म का पवित्र माह रमजान चल रहा है एक दिन बाद ईद होनी है। शक्ति आराधना के पर्व नवरात्रि मे देवी दुर्गा को प्रथम दिन शैलपुत्री के स्वरूप में पूजा जाता है। घरों, मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना हुई। मंदिरों में श्रद्धालुओं पूजा-अर्चना कर जयकारे लगाए। शहर भर मे माता रानी के तमाम भक्तों ने देवी शैलपुत्री के स्वरूप की पूरे विधि-विधान से अपने घरों में पूजा-अर्चना की, तो वही तमाम भक्त ऐसे भी थे, जिन्होंने मंदिरों में पहुंचकर मातारानी की पूजा-अर्चना के बाद परिवार और समाज की सुख-समृद्धि के लिए आशीष मांगा। शहर के प्राचीन मां काली मंदिर, साहूकारा स्थित नव दुर्गा मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, नेकपुर स्थित ललिता देवी मंदिर पर माता के भक्त पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। वही इस दौरान लंबी-लंबी पक्तियों में खड़े श्रद्धालु माता रानी के जयकारे लगाते रहे। जिससे आस-पास का माहौल भक्तिमय हो गया। जहां नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु माता रानी के स्वरूप मां शैलपुत्री को चढ़ाने के लिए चुनरी, सिंदूर आदि शृंगार की दुकानों पर खरीदारी करते नजर आए। वही मंदिर परिसर में लगे मेले में बच्चों ने जमकर खिलौनों समेत अन्य सामग्री की भी खरीदारी की। जिसमें सुंदर-सुंदर खिलौने पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के आस-पास और परिसर मे पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिसमें महिला सिपाही भी शामिल है। सभी व्यवस्था संभालते हुए नजर आए। वही फतेहगंज पश्चिमी के नौ देवी मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही। इसके साथ ही कस्बे से लेकर देहात तक के क्षेत्र मे भी माता के भक्तों की भीड़ रही। नवरात्र के पहले दिन रविवार को फल के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। मखाना, बादाम, किशमिश, अखरोट, काजू, चिरौंजी, छुहारा, काली मिर्च, कुट्टू आटा के दामों में वृद्धि हुई। इसी प्रकार सेब, केला, संतरा, अंगूर, अनार, तरबूज व पपीता के दाम 15 से 30 रुपये तक बढ़ गए।।
बरेली से कपिल यादव