बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को ब्लाक सभागार में राज्य पेयजल और स्वच्छता मिशन ग्रामीण नमामि गंगे योजना के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ से आये पचास सदस्यीय टीम के द्वारा गांवों मे पेयजल संकट और जल स्तर बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। लखनऊ से आई टीम ने गांवों से जुड़े सभी कर्मचारियों से अगले 28 मई तक सहयोग मांगा। टीम के सदस्य हर गांव मे जाकर पेय जल स्वच्छता पर नुक्क्ड़ नाटक आदि कार्यक्रम करके ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। सोमवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक मे अपनी टीम के साथ लखनऊ से आये जिला परियोजना समन्वयक तौकीर आजम सिद्दकी और सह जिला समन्वयक तरुण त्रिपाठी ने गांवों जुड़े कर्मचारी आंगनबाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, आशा आदि से गांवों मे राज्य पेयजल और स्वच्छता मिशन ग्रामीण नमामि गंगे और जल जीवन हर घर जल के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सहयोग मांगा है। समन्वयक तौकीर आजम ने बताया उनकी टीम मे 50 से 60 कार्यकर्ता है। मंगलवार से यह कार्यकर्ता कई टीमो में बटकर 28 मई तक हर गांव में पहुंचेंगे। इस दौरान गांव मे स्वच्छता मेला लगाकर, जल जांच, पेयजल स्वच्छता बैठक, आंगनबाड़ी निबंध और आर्ट प्रतियोगता, सोशल मैपिंग, फिल्म प्रोजेक्टर, नुक्क्ड़ नाटक आदि कार्यक्रम को प्रस्तुत करके ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा। ताकि ग्रामीणों को शुद जल मिल सके। उनके जीवन को रोग मुक्त किया जा सके। कार्यक्रम मे खण्ड विकास अधिकारी की अनुपस्थित मे बीडीओ का कार्यभार सभाल रहे एडीओ सी महावीर सिंह, ब्लाक प्रमुख सहयोगी सतेन्द्र यादव, सीडीपीओ इंद्रा फिरमाल, प्रधान सहायक ऊषा शुक्ला, टीम सदस्य विनोद चौहान, तरुण त्रिपाठी, गोविंद सिंह, प्रशिक्षक धनन्जय सक्सेना, मुन्ना मौर्य, रामप्रकाश, राम शरण गुप्ता, रविन्द्र, आशीष, रामानंद आदि समेत आंगनबाड़ी, सचिव आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव