*पीड़ित परिवार दूसरे के घर मे लिया है शरण
मझौलिया /बिहार- बारिश के कारण मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महानवा वार्ड नंबर 12 निवासी
मुन्ना सहनी ,मनोज सहनी,लालबाबू सहनी, जितेंद्र सहनी का घर अचानक गिर पड़ा जिसमे घर के सभी सदस्य दब गए घटना बीती रात्रि की बताई जा रही है । घर गिरने की आवाज को सुन आस पास के ग्रामीण दौड़ पड़े तथा काफी मशक्कत के बाद दबे हुए लोगो को बाहर निकाला गया । लोगो का कहना है कि अगर जरा सा भी देर हो जाती तो आधा दर्जन से अधिक लोगो का जीवन निश्चित रूप से समाप्त हो जाता । उप मुखिया हसमत अली ने घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच पीड़ितों का हाल समाचार पूछा तथा इसकी जानकारी प्रखंड के अधिकारियों को दी । साथ ही हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया । बताया जाता है कि घर गिरने के कारण इसके अंदर रखा सभी सामान बर्तन , चुलचौकी , बाइक ,कपड़ा ,आवश्यक कागजात ,पेटी ,अलमारी सभी कुछ दबा हुआ है । पीड़ित परिवार दूसरे के घरों में शरण लिए हुए है तथा भोजन के लिए दूसरों पर आश्रित है । उप मुखिया हसमत अली ने बताया कि पीड़ित परिवार के हुई क्षति के लिए अंचलाधकारी से मुआवजे के लिए गुहार लगाई गई है ।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजु कुमार मिश्रा ने बताया कि आपदा एवं प्रबंधन विभाग द्वारा जांच करा कर विभागीय निर्देशानुसार पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट