मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र मे घर के सामने खड़ी किशोरी को एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ अपहरण कर ले जा रहा था। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जबकि उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी से तमंचा कारतूस बरामद किए है। आरोपी के दूसरे समुदाय का होने के कारण लोगों में आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के कस्बा निवासी विधवा की 13 वर्षीय पुत्री रविवार की रात को खाना खाकर घर के सामने खड़ी थी। किशोरी को अकेला देखकर आरोपी युवक अपने कुछ साथियों के साथ उठाकर ले जाने लगा। किशोरी की चीखें सुनकर मां घर से बाहर आ गई। मां के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौका पाकर एकत्र हो गए। पड़ोसियों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को थाने ले गई। सोमवार को भाजपा के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी के साथ किशोरी के परिजन थाने पहुंचे। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रिजवान निवासी कस्बा मीरगंज और उसके कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव