घर के बाहर खड़े बुजुर्ग किसान की सांड के हमले से मौत, एसडीएम ने भेजी जांच टीम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे घर के बाहर खड़े बुजुर्ग किसान को आवारा सांड ने सींग मारकर घायल कर दिया। उन्हें मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोशालाओं के होने के बाद भी आवारा पशु सड़क पर घूम रहे है। ग्राम पंचायत के सचिव को पशुओं को गोशालाओं में भिजवाने की जिम्मेदारी दी गई लेकिन वह भी काम नही आ रहा है। इस हादसे के बाद एसडीएम के निर्देश पर शाम को तहसील से एक टीम अगरास मे पहुंचकर जांच की है। बुधवार शाम के समय गांव अगरास मे बिगड़ैल आवारा सांड के हमले से अपने घर के दरवाजे पर खड़े वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मूलतः थाना भोजीपुरा के गांव कमुआ निवासी (60) रामकिशोर पिछले कई दशक से अगरास स्थित सुसराल सुसराल मे परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी ऊषा गंगवार गांव मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। उन्होंने बताया बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे घर के बाहर दरवाजे पर खड़े थे। अचानक पास की गली से निकले बिगड़ैल आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड की सींग राम किशोर के पेट में घुस गई। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें मेडिकल कालेज ले गये। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया। ऊषा गंगवार के कोई भाई नही होने के कारण उनको अपने पिता की जमीन जायदाद मिली है। जिस कारण यह यही रहते थे। आवारा सांड की सड़कों पर मौजूदगी के बारे में ग्राम सचिव को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। एसडीएम आशीष कुमार सिंह ने बताया कि तहसील से कानूनगो और लेखपाल की टीम को गांव मे जांच के लिए भेजा गया है। मृतक किसान होगे तो उन्हें पांच लाख और अन्य को चार लाख रुपये की मदद दिलाई जाएगी। अगरास के प्रधान कफील अहमद ने बताया कि तीन बार सांड को पकड़वाकर रफियाबाद गोशाला छोड़कर आए लेकिन वहां बडे सांड लेने से मना कर दिया गया। रफियाबाद गोशाला के केयर टेकर भूपेन्द्र गंगवार ने बताया कि गोशाला में कोई पार्टीशन नही है। इसलिए बड़े सांड नही रखते है। वह गाय पर हमला कर देते है। गोशाला मे 250 गाय है जबकि 168 छोटे सांड भी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *