बिजनौर/शेरकोट – प्राप्त जानकारी के आज सुबह नगर के मोहल्ला काजीसराय निवासी विधवा महिला सुनीता वर्मा पत्नी स्वर्गीय योगश वर्मा ने बताया कि वह सुबह अपने घर में रोज की तरह पूजा के लिए दीपक जलाया करती थी।आज भी सुनीता ने पूजा के लिए दीपक जलाया था।और पूजा कर के दीपक को घर मे रख कर घर के अन्य कार्यों में व्यस्त हो गई थी। पता नहीं कैसे दीपक नीचे गिर गया और वहां रखे कपड़ों ने आग पकड़ ली।
सुनीता ने बताया कि जब तक मुझे कुछ पता चल पाता तब तक कपड़ों ने आग पकड़ ली थी लगीं आग से धुआँ उठने से तब सुनीता को पता चला की घर मे आग लग गई है परन्तु तब तक आग अपना भंयकर रुप धारण कर चुकी थी।घर से निकलते धुऐ को देख कर आसपड़ोस के लोग मदद के लिए पहुंचे।परन्तु जब तक आग बुझाई जाती तब तक गरीब विधवा महिला का सबकुछ जल कर राख हो चुका था।
घटना के बाद महिला का रो रो कर बुरा हाल था।
लगभग आग से महिला का दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी।जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि
घर के दीपक की आग से गरीब का आशियाना उजड़ा
