बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर मे मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का कुंडा तोड़कर नगदी व सोने चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव मीरापुर मे अमीर अहमद के मकान मे मंगलवार की रात अज्ञात चोर घुस गए। अमीर अहमद गर्मी के बजह से अपने सामने वाले दूसरे मकान मे सो रहे थे और बच्चे जयपुर गए हुए थे। मकान मे ताला पड़ा था। उसी का फायदा उठाकर चोर घुस गए। चोरों ने दोनों कमरों के ताले तोड़कर अंदर रखी सेफ से सोने की चार अंगूठी, एक बच्चे की अंगूठी सोने की व तीन जोड़ी जेवरी चांदी की, एक ताबीज सोने का, दो तोड़े हाथों वाले बच्चे के चांदी के और सेफ रखे दो लाख 70 हजार नगद चुरा ले गए। वुधवार की सुबह जब अमीर अहमद चार बजे उठकर नमाज को जा रहे थे। तब उन्होंने देखा कि गेट खुला हुआ है और गेट का कुंडा टूटा पड़ा है। जब वह घर मे अंदर गए और तो सामान चोरी देख उनके होश उड़ गए। जिसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और जांच में जुट गई। अमीर अहमद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।।
बरेली से कपिल यादव