घरों मे पत्र फेककर जानवरों के खून से कोरोना बनने की फैलाई अफवाह

बरेली। शहर में कुछ शरारती तत्वों ने रविवार को एक पत्र के जरिए जानवरों के खून से कोरोना की अफवाह फैला दी। पत्र में लिखा है कि कोरोना वैक्सीन गाय और कुत्तों के खून से बनी है। ऐसे में यह वैक्सीन न लगवाएं। जानकारी होने पर शहर भर में हड़कंप मच गया। थाना प्रेमनगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपीयो की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। घटना शहर के राजेंद्रनगर के बांके बिहारी मंदिर के आसपास का है। जिसमें 4 घरों में कुछ शरारती तत्वों ने एक पत्र फेंककर वैक्सीन को गाय और कुत्ते के खून से बना हुआ बताया है। और पत्र में अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की वैक्सीन न लगवाएं। पत्र में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है और वह नंबर फरीदाबाद के किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक का है। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई और शहर में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की शिनाख्त शुरू की गई है। फिलहाल आरोपियों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इस बारे में एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *