बरेली। बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर मे बुधवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। महंत पं. नीरज नयनदास ने भक्तों को गोवर्धन पूजा की कथा विस्तार से सुनाई। इसके बाद मन्दिर सेवा समिति ने महाआरती का आयोजन किया। आरती के बाद मन्दिर के कृष्ण कथा स्थल में हजारों की संख्या में भक्तों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। आरती मे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल कुमार सक्सेना, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, रामगोपाल मिश्रा शामिल शामिल रहे। कार्यक्रम में । मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, सुभाष मेहरा, हरि ओम अग्रवाल, विनय कृष्ण, नितीश टंडन, ब्रजेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट की अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया ने बुधवार को टीम के साथ अन्नकूट महोत्सव के मौके पर बड़ा बाग हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना । को। महामंत्री नरेंद्र पाल, पवन | निहलानी आदि मौजूद रहे। वही रामपुर गार्डन स्थित आनंद आश्रम में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। श्री आनंद आश्रम संकीर्तन परिवार ने भगवान श्री दूरूण के भजन सुनाए। इसके बाद अन्नकूट की पूजा कर भक्तों को भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया। महोत्सव में सांसद छत्रपाल गंगवार, कैट विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, पूर्व विधायक राजेश मिश्रा, समिति के मंत्री अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष नर सिंह मोदी, शशिकांत मोदी, रजनीश अग्रवाल, प्रेम शशंकर अग्रवाल विर्षक आसवाल मौजूद रहे। वही मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। मंदिर समिति के आध्यक्ष सुशील अरोड़ा और सचिव रथ चावड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ हुआ।।
बरेली से कपिल यादव
