भोजीपुरा, बरेली। घरेलू विवाद को लेकर भी मामूली कहासुनी में मैं दो परिवार के पक्ष आपस में भिड़ गए इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों की ओर से आठ लोग घायल हो गए। थाने पहुंचे एक पक्ष के 5 लोगों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र भोजीपुरा के रायपुर पट्टी गांव के रहने वाले खुर्शीद पुत्र अनवार अहमद ने अपनी बहन की शादी मोहम्मद नबी के साथ की थी। शादी के बाद से ही मोहम्मद नबी अपनी रिश्तेदार इस्लाम का घर छोड़कर पत्नी शबनम के साथ अलग किराए पर रहने लगा। इसी को लेकर इस्लाम, गुड्डू मौलवी, मोहम्मद नबी, नूर जहां, शबीना समेत अन्य लोग खुर्शीद के घरवालों से रंजिश मानने लगे। गुरुवार की सुबह शबनम और नूरजहां में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई आरोप है कि इसी को लेकर इस्लाम ने अपने परिवार के साथ मिलकर हमला बोल दिया। बीच-बचाव में खुर्शीद, रमजान, आले हसन, नन्हे समेत सलमा पहुंची तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर सभी को घायल कर दिया। हमले में खुर्शीद इमरान समेत आठ लोग चोटिल हो गए। पूरा मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने पांच घायलों को मेडिकल कराकर कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने इस्लाम पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लेकर उनके पक्ष के घायल तीन लोगों का भी मेडिकल कराया है।।
बरेली से कपिल यादव
