शाहजहांपुर- शाहजहाँपुर में घरेलू विवाद में एक विवाहिता की निर्मम तरीके से हत्या कर देने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद ससुराल वाले घर छोड़ फरार हैं. वहीं इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र की शांति पुरम कॉलोनी की है. मृतका की पहचान खालदा के रूप में हुई जिसका मायका चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंगज में था सूत्रों की माने तो 14 साल पहले मृतका खालदा की निकाह रकीम के साथ हुई थी और इन दोनों के 12 साल का एक पुत्र भी है। कई सालों से पति पत्नी में विवाद चल रहा था आज खालदा अपनी ससुराल अपने कपडे लेने आयी थी तभी ससुराल वालो ने खालदा की धार दार हथियार से हत्या कर दी वही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की माने तो उनका कहना है कि मोहल्ले वालो की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा भर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है और तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर
