घरेलू विवाद में विवाहिता ने लगाई आग: हुई मौत

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र में गुरुवार को घरेलू विवाद में एक महिला ने आग लगाकर ख़ुदकुशी का प्रयास किया था । देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । पुलिस ने छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम कनेंग निवासी सोनू शराब पीने का आदि था । शराब पिने से मना करने के कारण उसका अपनी पत्नी सोनी (32) से अक्सर विवाद होता था । गुरुवार को भी पति-पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया । जिसके बाद, रोज-रोज के विवादों से तंग आकर सोनी ने मिटटी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली । परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और उसको गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां देर रात उसकी मौत हो गई ।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की शादी को लगभग 15 साल हो चुके है । मृतक ने बयानो और छानबीन में भी मामला ख़ुदकुशी का निकला है।वहीं, मायके पक्ष ने न तो कोई आरोप लगाया है और न ही कोई तहरीर दी है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *