बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे एक महिला के पहले पति ने हत्या कर ली तो उसने दूसरे युवक के साथ शादी कर ली अब घरेलू कलह से परेशान होकर दूसरे युवक ने भी आत्महत्या कर ली। उसने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। सुभाषनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र की पुरानी चांदमारी गली नंबर 4 मे रहने वाले 40 वर्षीय किशन घई ने घर के अंदर कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी ज्योति रानी के अनुसार उसके पति कुछ काम धंधा नही करते थे। शराब पीते थे। इसकी वजह से परेशान रहते थे। मृतक किशन की दो वर्ष की छोटी बेटी है। ज्योति रानी ने बताया कि इससे पहले वाली शादी से उसके चार बच्चे है। पहले पति ने भी सुसाइड किया था। दूसरी शादी किशन से चार साल पहले हुई थी। किशन से उसकी एक छोटी बेटी है। मृतक के परिजनों ने महिला पर लड़ाई झगड़ा कराने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची सुभाषनगर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ दरवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।।
बरेली से कपिल यादव