फरीदपुर, बरेली। नेशनल हाईवे पर फरीदपुर बाईपास से सटे बाग में पेड़ पर लटके मिले महिला के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का मामला सामने आया है। आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह का मामला बताया जा रहा है। आपको बता दें कि फरीदपुर के लाइनपार मठिया के राजेंद्र की पत्नी ओमवती का शव फरीदपुर के बाईपास से सटे बाग में पेड़ पर लटका हुआ मिला था। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम को भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में मोहल्ले के लोगों ने बताया की महिला की दोनों बेटों कलह चल रही थी। जिसकी वजह से महिला परेशान थी। कोतवाल सुरेंद्र पचौरी ने बताया कि दोनों बेटों से पूछताछ की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव