वाराणसी /रोहनिया -रोहनिया थाना क्षेत्र के घमहापुर बघेड मौर्या बस्ती में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की हाइटेंशन लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगापुर घमहापुर बघेड बस्ती के निवासी सोती लाल मौर्या पुत्र सहदेव 55 वर्ष मंगलवार को अपने घर से 500 मीटर दूर पम्पिंग सेट पर लोहे का रॉड लेकर जा रहे थे अचानक सड़क पर झूलते हाईटेंशन तार के चपेट में रॉड आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक के पास तीन पुत्र व एक पुत्री है।मृतक दो भाइयों में छोटा था,मृतक के पत्नी फुलझारी का रो-रो कर बुरा हाल।घटना की सूचना पाते ही रोहनिया पुलिस,रोहनिया विधायक,सेवापुरी जिला पंचायत सदस्य,आराजी लाइन जिला पंचायत सदस्य,नगर पंचायत अध्यक्ष गंगापुर पहुँचे और मृतक के परिवार को किसान बीमा योजना के तहत पाँच लाख पचीस हजार का मुआवजा व बिजली विभाग से भी उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह ओढ़े व जिला पंचायत सदस्य सेवापुरी हर्ष वर्धन सिंह ने दिया।रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।*
*घमहापुर में सड़कों पर झूलते हाईटेंशन तार यमराज से कम नहीं।इनके पास से गुजरना भी डर पैदा करता है ये कब किस पर टूटकर गिर पड़ें और किसकी जान कब चली जाए,कहा नहीं जा सकता।रोहनिया क्षेत्र में रोज ऐसी कोई न कोई भयावह घटना देखने-सुनने को मिल रही है।सड़कों के किनारे,घर के ऊपर से गुजरते हुए,खेतों के आस पास खड़े बिजली के खंभे और इन पर लटकते हाईटेंशन तार ने कितनी जिंदगियां लील ली हैं।मौत का यह सिलसिला लगातार जारी है।अब तो एेसा है कि राह चलते लोगों पर तार टूटकर गिरा और लोग झुलसकर मर गए।देखने-सोचने, इलाज तक का वक्त नहीं देते ये यमराज,सीधे जान हर लेते हैं।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी