प्रयागराज- घूरपुर थानांतर्गत ग्राम बसवार में यमुना नदी के तट पर जलीय जन्तु बचाव दल को ग्रामीणों के द्वारा मिली सूचना पर कि किसी मछुआरे के जाल में एक घड़ियाल का बच्चा फंसा हुआ हैं। गंगा प्रहरियों के दल ने तत्वरित सक्रियता दिखाते हुए तुरंत मछुआरे के पास गए और घड़ियाल के बच्चे को सुरक्षित जाल से निकाल कर जलीय जन्तु के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दी गई, लगभग एक घंटे के बाद वन विभाग के रेंज ऑफिसर की उपस्थिति में गंगा प्रहरी दल के द्वारा घड़ियल के बच्चें को सुरक्षित गहरे यमुना नदी के जल में छोड़ दिया गया।
यह कार्य नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा चलाए जा रहे जलीय जीव संरक्षण एवं गंगा जीणोद्धार के अन्तर्गत किया गया।
बचाव दल एवं पुनर्वास के मुख्य सदस्य चंद्र निषाद (स्पेयरहेड गंगा प्रहरी), अंशु निषाद, सूरज निषाद, निर्भय कुमार रामकुमार व अन्य गंगा प्रहरियो द्वारा यह बचाव कार्य सफल रहा।