घटिया सामाग्री के इस्तेमाल पर नगरपालिका चेयरमैन का फूंका पुतला

आजमगढ़ – नाली के ऊपर पटिया के निर्माण में मानकों की अनदेखी करके घोर भ्रष्टाचार में शामिल है पूरी नगरपालिका यह आरोप लगाते हुए भारत रक्षा दल के लोगों ने नगरपालिका के द्वारा खत्री टोला मोहल्ले में नाली के ऊपर जो पटिया का निर्माण किया जा रहा, निरीक्षण के बाद पाया गया की बेहद घटिया सामग्री का और मानकों की अनदेखी की गयी है। इन घटिया कार्यो का जमकर विरोध किया और नगरपालिका चेयरमैन शीला श्रीवास्तव का पुतला फूंका गया। शहर में रही पटिया निर्माण का आलम यह है कि पैर से मारने पर ही वह पूरी तरह से ध्वस्त हो जा रहा है अगर कहीं कोई गाड़ी उस पर से गुजर जाए तो उसका पहिया नाली में धस जाए और कोई हादसा हो जाये। भारत रक्षा दल इस कार्य पर आक्रोश जताते हुये भ्रष्ट अधिशासी अधिकारी व जेई को मौके पे बुलाया लेकिन वे आना कानी करते हुए मौके पे नहीं पँहुचे। नगरपालिका के चेयरमैन, अधिकारी कर्मचारी जनता के पैसों का बन्दर बाट कर रहे भ्र्ष्टाचार इतना जबरदस्त हो रहा कि सीमेंट की जगह बालू से ही काम चला लिया जा रहा है। नगरपालिका भ्र्ष्टाचार की चरागाह बन गया और हर कोई बस लूटने में लगा है। भारत रक्षा दल ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इसकी गुणवत्ता की जांच हो और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो नहीं हम नगरपालिका की ईंट से ईंट बजा देंगें। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस सबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कों ज्ञापन दिया गया। अपर जिलाअधिकारी प्रशासन ने एक जाँच कमिटी बना कर जाँच करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिशु साहनी, हर्ष खरवार, घनश्याम गुप्ता, प्रदीप मौर्या, जावेद अंसारी, नसीम अहमद, राजन अस्थान,सरदार मंजीत सिंह,प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष मोहमद अफजल नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *