ग्लोबल स्कूल में पुलिस की पाठशाला का किया गया आयोजन किया

आजमगढ़- दैनिक समाचार पत्र के अपराजिता अभियान के तहत बुधवार को शहर के जीडी ग्लोबल स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह रहे। स्कूल के छात्र-छात्राओं को उन्होंने साइबर क्राइम के विषय में विस्तार से समझाया। साथ ही इस प्रकार के मामलों में सावधानी पूर्वक बचाव का तरिका भी बताया। एसपी ग्रामीण ने कहा कि पुलिस अब पहले वाली नहीं रह गई है। पुलिस काफी दिनों से आनलाइन हो गई है। लोग घर बैठे ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसकी शिकायत करें। ऐसे मामलों में तत्काल पुलिस एक्शन भी लेती है। स्कूल के बच्चों को पुलिस के महत्व की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण ने कहा कि इसका गठन वर्ष 1861 में अंग्रेजों ने अपने खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने के लिए किया था। हालांकि समय के साथ-साथ इसमें काफी सुधार और बदलाव हुआ। वर्तमान समय में पुलिस का काम समाज में भय और दहशत फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करना और भयमुक्त समाज की स्थापना करना है। आधुनिकता के दौर में इंटरनेट, मोबाइल के जरिए बढ़ रहे साइबर क्राइम की घटनाओं के विषय में बिस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि बगैर आपकी अनुमति लिए कोई आपके सिस्टम में प्रवेश करता है तो यह साइबर क्राइम है। 2002 में बने आईटीएक्ट के तहत जो भी दूसरे का डाटा चुराने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जाता है। ऐसे में आप लोग किसी को भी अपने कंप्यूटर, मोबाइल, खाता, एटीएम का गुप्त कोड आदि की जानकारी किसी को भी न दें। बचाव के तौर पर मोबाइल के जरिए हमेशा आनलाइन न रहें। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक गौरव अग्रवाल, प्रधानाचार्य विधान तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *