बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को पुरुष वर्ग में नो गी श्रेणी में मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन भी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। अंडर-46 किलो भारवर्ग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के धमेंद्र ने स्वर्ण, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के प्रशांत ने रजत, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब के नरेंद्र और स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय के क्रीनाल ने कांस्य पदक जीते। अंडर-50 किलो भारवर्ग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के उपेंद्र कुमार को स्वर्ण, वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के ज्ञानेंद्र कुमार को रजत, यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड पाहेर यूनिवर्सिटी उदयपुर के चेतन और देश भगत विश्वविद्यालय पंजाब के विक्रम को कांस्य पदक हासिल हुआ। अंडर-58 किलो भारवर्ग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत ने स्वर्ण, देश भगत विश्वविद्यालय पंजाब के अंकुर ने रजत, यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के राजेंद्र कुमार और भगवंत यूनिवर्सिटी अजमेर के अशोक ने कांस्य पदक कब्जाया। अंडर-66 किलो भारवर्ग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के लक्ष्मीकांत को स्वर्ण, देश भगत यूनिवर्सिटी पंजाब के अजीत चौधरी को रजत, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के आजाद अली और कालीकट विश्वविद्यालय के इंजोय जोयसन को कांस्य पदक मिला। अंडर-70 किलो भारवर्ग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अभी ने स्वर्ण, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ सोनीपत के विकास ने रजत और डॉ. केएन मोदी यूनिवर्सिटी राजस्थान के राजेश और क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू के इमरान ने कांस्य पदक अपने नाम किया।।
बरेली से कपिल यादव