ग्रेडेड लर्निंग से बदलेगा नौनिहालों का शैक्षिक स्तर

*तीन न्याय पंचायतों का प्रशिक्षण समाप्त बाकी बची छः न्याय पंचायतों में से एक अध्यापक या शिक्षामित्र का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – संसाधन केंद्र परसाखेड़ा पर शुरू हुए ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक स्कूल के दो शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो ग्रुप में संचालित हो रहा है। कक्षा एक और दो का प्रशिक्षण एक कक्ष में तथा कक्षा 3,4,5 का प्रशिक्षण दूसरे कक्ष में शुरू हुआ। प्रशिक्षक टीम ने प्रशिक्षण के रोचक बनाने के लिए इस दफा कुछ नए प्रयोग शुरू किए हैं।ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परसाखेड़ा फतेहगंज पश्चिमी पर शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को तीन चरणों मे विभाजित गया है।प्रथम चरण में तीन न्याय पंचायत चिटौली,औंध,धंतिया का प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया।बीआरसी के वरिष्ठ सह समन्वयक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार से बाकी बची छः न्याय पंचायतों में कक्षा 3,4,5 से प्रत्येक स्कूल से एक अध्यापक या शिक्षामित्र का प्रशिक्षण शुरू होगा।कक्षा एक व दो के लिए बनाए गए ग्रुप में प्रशिक्षक रमेश सागर एवं बिनोद कुमार ने टीचरों को बच्चों को पढ़ाने के अभिनव प्रयोगों के जरिए जानकरी दे रहे है।वहीं दूसरे कक्ष में प्रशिक्षक राजकुमार यादव एवं गुलरेज हुसैन जैदी कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं।ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों क को खेल,बातचीत,ग्रुप,टीएलएम के जरिए बेहतर शिक्षण उपलब्ध कराना है।परिषदीय स्कूलों के बच्चों के शैक्षिक स्तर को विकसित करने के लिए ग्रेडेड लर्निंग(शिक्षा कायाकल्प)कार्यक्रम शुरू किया गया है।बीआरसी परसाखेड़ा पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे टीचर अपने अपने ब्लाक में यहां से जाने के पश्चात अपने स्कूल में उसमें 20 दिन तक बच्चों को गणित और हिन्दी पढ़ाने का अभ्यास करेंगे।उसके पश्चात उन बच्चों के शैक्षिक स्तर का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करनी होगी।प्रथम चरण में प्रशिक्षण लेने वालों में यशोदा नंदन गंगवार,भगवानदास गंगवार,दिनेश चंद्र सक्सेना,कुसुम लता,धर्मवती,मिथिलेश यादव,संगीता यादव,मोहिनी कृष्णा सक्सेना,संगीता रानी,सुनीता वर्मा,कमलेश गंगवार,नीलम कुमारी,कमलेश गंगवार,स्वाति चौहान,पूनम,अलका,धर्मवीर,प्रतिभा रानी,जितेंद्र पाल सिंह,लालाराम गंगवार,अमर श्रीराम द्विवेदी,अभिषेक सिह सहित दोनो बैच में सत्तर लोग मौजूद थे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *