आज़मगढ़- शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन आज़मगढ के बैडमिंटन हॉल मे नए लगाए गए ग्रीन सिंथेटिक बैडमिंटन शटल कोर्ट फ्लोरिंग मैट और लाइटिंग का पुलिस अधीक्षक आज़मगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महोदय द्वारा बताया कि खेल का लाभ उठाकर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने आपको फिजिकली फिट रखना चाहिए। बताया गया कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज और देश का विकास कर सकता है। महोदय ने पुलिस के जवानों की बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इस उद्घाटन समारोह पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर,यातायात व ग्रामीण के साथ साथ क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर साथ में डॉक्टर डी.पी. राय (प्रेसिडेंट जिला बैडमिंटन एसोसिएशन एंड आईएमए), मनीष रतन अग्रवाल (प्रेसिडेंट रोटरी क्लब), राजेंद्र यादव (एम.डी. सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन), अजेन्द्र राय (वर्ल्ड एंपायर एंड कोच बैडमिंटन), के.एम. श्रीवास्तव (वाइस प्रेसिडेंट ZBA), सुनील दत्त विश्कर्मा (रंगकर्मी सचिव हुनर संस्थान) सलमान रामनगर भी उपस्थित रहे। विजेताओं को शॉल और शील्ड देकर सम्मानित किया।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़