बरेली। शहर के ग्रीनपार्क के आलोक तोमर और उनकी पत्नी रितु तोमर रविवार की दोपहर में पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार संजयनगर मॉडल टाउन मे हुआ। आलोक के छोटे भाई के बेटे तन्मय ने ताऊ-ताई को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दोनों की मौत के पीछे का कारण दंपति के मोबाइल की जांच से ही उजागर होगा। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शनिवार दोपहर में ग्रीन पार्क पानी की टंकी के पास कोठी नंबर-138 निवासी प्रॉपर्टी डीलर आलोक तोमर ने किसी बात से परेशान होकर पहले पत्नी रितु तोमर को गोली मारी थी फिर खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शनिवार रात में ही दंपति का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम में दोनों के सिर में एक-एक गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई। इतनी बड़ी घटना के पीछे का सही कारण दूसरे दिन भी पुलिस को पता नहीं चल सका। पुलिस अब आलोक और रितु के मोबाइल की जांच से ही कुछ नतीजे पर पहुंच सकती है। हालांकि अधिकारी प्रथमदृष्टया यही मान रहे हैं कि आलोक और रितु के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तभी आलोक ने पीछे से रितु की गर्दन पर पिस्टल से गोली मारी जो रितु के सिर मे फंस गई। इसके बाद आलोक ने भी खुद की कनपटी पर गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों के शव बेड पर मिले थे। रविवार को आलोक और रितु का अंतिम संस्कार संजय नगर श्मशान भूमि हुआ। आलोक के छोटे भाई के बेटे तन्मय से मुखाग्नि दिलाई गई।।
बरेली से कपिल यादव