बरेली। पुराना रोडवेज पर स्थित रविवार को उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब ग्राहक को लेकर दो दुकानदार आपस में उलझ गए। इसके बाद दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को समझा – बुझाकर मामला निपटा दिया। आपको बता दें कि पुराने रोडवेज के बाहर खोखा रखकर पानी की बोतल, अंकल चिप्स, भुजिया आदि के पैकेट बेचने वाले मढ़ीनाथ निवासी रविंद्र मौर्य अपने बेटे शिवम मौर्य के साथ सामान बेच रहे थे। रविंद्र मौर्य का कहना है कि उनकी दुकान के पास विनय यादव की खानपान व कोल्ड ड्रिंक आदि की दुकान है। रविवार की सुबह एक ग्राहक ठंडे पेय जल की बोतल लेने विनय यादव के पास पहुंचा। जिसके उन्होंने 22 रुपये बताएं। जिस पर रविंद्र मौर्य ने 20 रुपये में देने की बात कहकर आवाज लगा दी। ग्राहक 20 रुपये में ठंडे पेयजल की बोतल लेकर चला गया। जिससे बिनय यादव को गुस्सा आ गया और उसने रविंद्र की दुकान पर जाकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया। दोनों दुकानदारों के बीच हो रही गाली गलौज को सुनकर पास के दुकानदार मौके पर आ गए और दोनों दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माने तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुकानदारों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव