पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा विस क्षेत्र के गरखड़ा गांव में शुक्रवार को सायं साढ़े 7 बजे विधायक डॉ अवधेश सिंह ने चौपाल लगाकर जनसंवाद के तहत लोगों की समस्याओं को सुना ।उन्होंने कहा कि जिसके पास वी पी एल राशन कार्ड नही है उनके लिए भी योजना बनायी गयी है । सरकार बी पी एल राशन कार्ड धारको को मुफ्त में गैस कनेक्शन दे रही है ।आजाद भारत में पहली बार गाँव में बैठकर सरकार लोगों की समस्याओं को सुन रही है ।उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लड़कियों के शादी में रुपये दे रही है । सरकार स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं। स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने व छात्रों का नामांकन कराने की मांग की। चौपाल में गांव में प्रधानमंत्री आवास नही बनने की शिकायत ग्रामीणों ने की। जिसपर बीडीओ चन्द्रशेखर ने कहाकि सत्यापन हो रहा है जल्द ही आवास स्वीकृत हो जाएंगे। वही लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय का धन न आने की बात सामने आई।जिसे विधायक ने जल्द ही धन स्वीकृत करने के निर्देश दिया। बृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन की सूची पढ़ कर चौपाल में सुनाई गई। प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित चौपाल में मृदा,राशन कार्ड,विद्युत कनेक्शन, आधार कार्ड, पशु टीकाकरण, पेयजल, समेत समस्याओं पर चर्चा हुई और समस्या सामाधान करने का निर्णय लिया गया। इस चौपाल में एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव, बीडीओ चन्द्रशेखर, डॉ जेपी दुबे, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, हौसिला पांडेय, अतुल रावत,फ़ौजदार शर्मा,अनिल सिंह, के अलावा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
वही चौपाल में पहुचने पर विधायक का ग्रामीणों ने माल्यर्पण कर स्वागत किया।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल