आगरा- जिले के विकासखंड पिनाहट में सरकारी जमीन पर कब्जा गाटा संख्या 2267 रखवा 1040 है पर ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं प्रधान मनीषा देवी ने लेखपाल से कहा तो लेखपाल सरकारी जमीन को नापने की बजाय प्रधान को ही चुप रहने को कह रहा है प्रधान ने इसकी सूचना मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी है लेकिन जांच के नाम पर ढाक के तीन पात दिखाई दे रहे हैं इससे यह पता लग रहा है वर्तमान प्रधान की कोई सुनने वाला नही है जबकि प्रधान मीडिया के सामने कह रहा है कि ग्राम समाज की जमीन को हमारे सामने नापा जाए पर लेखपाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है जब इस मामले में एसडीएम बाह अब्दुल बासित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की जमीन को अलग करवा दिया गया है जो जिसकी है उसको दिलवा दिया गया है ।
– योगेश पाठक आगरा की खास रिपोर्ट