बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव धनेटा मे एक ग्रामीण ने पहले ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया। इसके बाद रातों रात बिना पुलिस-प्रशासन की अनुमति के बाबा साहब की प्रतिमा लगा ली। प्रधान पति जगत मौर्य की अगुवाई मे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंगलवार को पुलिस और राजस्व विभाग से की तो टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। गांव मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। धनेटा निवासी कृष्णपाल सागर ने कई साल पहले ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर कुछ भाग मे मकान बना लिया है। कुछ भाग खाली पड़ा था। जिसका मामला तहसील कोर्ट मे लंबित है। जिस पर उसने चोरी से बाबा साहब की प्रतिमा लगा लगी। प्रधान आरती देवी ने बताया कि 5 अक्टूबर 24 को प्रशासन ने आंशिक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की थी। इसके बाद भी उसने खाली पड़ी जमीन पर बिना परमिशन के चोरी छिपे भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना कर ली। सोमवार को आंबेडकर जयंती पर जब कुछ लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तो ग्रामीणों को जानकारी हुई है। इसके बाद प्रधान पति जगत सिंह मौर्य ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन से शिकायत की है। शिकायत के बाद ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक पुलिस और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंची। जांच के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दरोगा और दो सिपाही की तैनाती कर दी गई है। कृष्णपाल सागर ने बताया 20 साल से उनका इस जमीन पर मकान बना है। खाली पड़ी जमीन मे वह एक दशक से बाबा साहब का कार्यक्रम करते आ रहे है। उसने तीन माह पहले चार फीट ऊंची भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करके कपड़े से ढक दी थी। घर मे स्थापना करने के कारण परमिशन की जरूरत नही समझी। एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि बगैर परमिशन के आंबेडकर प्रतिमा स्थापना करने की जानकारी हुई है। राजस्व टीम के कानूनगो, लेखपाल को भेजकर जांच कराई गई है। अभी कोई कार्रवाई नही की है।।
बरेली से कपिल यादव