सीतापुर -सीतापुर ज़िले की बेहटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत रिहार जो कि सबसे बड़ी ग्रामसभाओं में एक है,पर यह न कोई सुविधा है और न ही कोई सुधार।बताते चले कि रिहार ग्रामसभा में साधन सहकारी समिति बनी हुई है,जो जर्जर हो चुकी है,कभी भी हादसा हो सकता है वह गिरने की कगार पर है,और उस समिति की जमीन पर अत्यंत गंदगी तथा ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा है,ग्रामीणों ने उस जमीन पर अपने जानवर बांधने शुरू कर दिये है। उस जगह समिति की ही जमीन पर कूड़े के ढेर लगाए है,लकड़ी लगाए है,गोबर के घूर लगाकर कब्जा किये हुए है।समिति अध्यक्ष और सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध कब्जा का प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को दिया था,एक बार अवैध कब्जा हटाया भी गया था किंतु फिर से ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया।प्रधान प्रतिनिधि से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नई समिति के निर्माण और पटाई,बाउंड्री का प्रस्ताव कराया गया है।अब देखने वाली बात है कि अधिकारी कब जागते है और अवैध कब्जा हटता है।योगी सरकार के प्रयासों को दीमक लगा रहे अधिकारी,जल्द कार्य पर अमल न किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब इस जमीन पर पूरी तरह से ग्रामीणों का कब्जा होगा।
-सुशील पाण्डे,सीतापुर