वाराणसी -मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान विजय गुप्ता व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन सोनकर के नेतृत्व में एसडीएम राजातालाब ईशा दुहन के यहा प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया की गौर ग्राम प्रधान कई लोगो से रुपया लेकर अवैध रूप से बिना पट्टे के ग्राम सभा की कीमती भूमि को मनमाने ढंग से कब्जा करवा रहे इतना ही नही गाँव के दो जगह कुम्हार आवा के लिए छूटे जमीनों पर मनमाने ढंग से उसको बाटकर उस पर निर्माण भी करवा दिया है।साथ ही अभी भी नवीन परती पर तीन चार दिनों से निर्माण करवा रहे है।जिस पर एसडीएम राजातालाब ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की मैं इसकी निष्पक्ष जाँच कराकर कार्यवाही करुँगी अगर कोई अवैध रूप से ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा जमाये या करते हुये पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ आवश्यक कार्यवाही करुँगी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान विजय गुप्ता,राजन सोनकर (क्षेत्र पंचायत सदस्य)गौर,सन्तोष तिवारी उर्फ़ पप्पू,मनोज बिन्द, राजबहादुर बिन्द,राज कुमार मिश्र,प्रदीप बिन्द,राममिरत बिन्द,दिना सहित आदि दर्जनों लोग रहे।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा