मिर्ज़ापुर- तहसील मड़िहान के पटेहरा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अमृतलाल कोल ने एक ट्रैक्टर सब्जी अपने ग्राम सभा के ग्रामीणों में बांटा सुखा क्षेत्र घोषित नही होने के कारण और महंगाई की मार झेल रही जनता को अपनी तरफ से हर संभव राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे प्रधान अमृत लाल कोल ।
एक तरफ ब्लाक मुख्यालय पर सरकार की तरफ से बांटे जा रहे सुखाराहत खाद्य सामग्री पैकेज जिसमें पटेहरा गांव सूची में सम्मिलित ना होने से ग्रामीणों को अपनी तरफ से ग्राम प्रधान ने सब्जी राहत कोष खोल कर सभी ग्रामीणों को सब्जी वितरित कर एक मिसाल कायम किया सब्जी में भिंडी, नेनुआ, प्याज, कोहड़ा, परवल, पालक, लौकी, बजरबट्टू, तरबूज, बैगन, आदि सब्जियों का वितरण किया गया
और तहसील प्रशासन ने मात्र 53 गाँव सुखाराहत घोषित किया वह गाँव जिसमें सरसों ,तीसी, चना की खेती की गई हो ।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
ग्राम प्रधान ने की एक अनोखी पहल : ग्रामीणों के लिए खोल दिया सब्जी राहत कोष
