देवबंद सहारनपुर- देवबन्द कोतवाली क्षेत्र के गांव बचीटी में उस समय हड़म्प मंच गया जब किसी गुप्त सुचना के आधार पर दबिश देने गई पुलिस टीम ग्राम प्रधान के घर पहुंची तो वहां पुलिस ग्राम प्रधान समर्थको के बीच झड़प हो गयी पुलिस का कहना है कि गांव प्रधान उसके समर्थको ने दबिश देने गयी पुलिस टीम पर पथराव कर दिया पथराव के दौरान सीओ देवबन्द की गाडी भी क्षतिग्रस्त हुई पुलिस पर हमले की सुचना मिलते ही एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे वहीं ग्राम प्रधान श्रीमति अकलिमा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस बिना महिला कास्टेबल के घर में घुस आई और उनकी व उनके घर में मौजूद महिलाओ व लड़कियो मारपीट व गाली ग्लौच करते हुए घर की तलाशी लेना शुरू कर दिया प्रधान का आरोप है कि उनके घर में रंखे सामान को तोड़फोड़ कर बिखेर दिया इस पूरी घटना में एसपी देहात विध्या सागर मिश्र ने बताया कि गोपनीय सूचना पर पुलिस दबिश देने आई थी तो ग्राम प्रधान पति व उसके समर्थको ने पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमे सीओ देवबंद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार