बाड़मेर/राजस्थान- सितंबर माह के प्रथम गुरूवार को राजकीय अवकाश होने के कारण ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई शिविरों का आयोजन प्रथम शुक्रवार आठ सितंबर को होगा।
जन अभियोग निराकरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि आमजन की परिवेदनाओं के प्रभावी निराकरण के लिए मई 2022 से यह त्रिस्तरीय जन सुनवाई शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उनके मुताबिक उपखंड स्तरीय जन सुनवाई शिविरों का आयोजन द्वितीय गुरूवार 14 सितंबर को तथा जिला स्तरीय जन सुनवाई शिविरों का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा। जन सुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्थाओं के माध्यम से ग्राम पंचायत , उपखंड एवं जिला स्तर पर आमजन की समस्याओं का प्रभावी निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने शिविरों के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त परिवेदनाओं को तीन दिवस के भीतर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित हो तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठकों का पूर्व की भांति आयोजन किया जाए।लेकिन असल में धरातल पर होगा क्या वो तो हमेशा की तरह आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की भीड़ देखने वाले फरियादियों को अच्छी तरह से मालूम है।
– राजस्थान से राजूचारण