*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का नहीं किया जा रहा है पालन
*खबर प्रकाशित होने के बावजूद किसी अधिकारी ने नहीं की कोई कार्रवाई
हमीरपुर – विकासखंड मौदहा की किस वाही ग्राम पंचायत के तालाब में लेखपाल सुरेंद्र साहू वर्षों से कार्यरत है इस ग्राम सभा में काली माई मंदिर के पास भारी भरकम तालाब था जो लगभग 2 एकड़ 43 डिसमिल के आसपास था जिस तालाब को वर्षों से कार्यरत लेखपाल सुरेंद्र साहू द्वारा बराबर कब्जा कराया जाता है और उस तालाब में निर्माण करा दिया गया लेखपाल द्वारा इस तालाब से भारी भरकम धन भी वसूला गया और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया इसकी शिकायत कुछ लोगों द्वारा पूर्व में की गई तो लेखपाल द्वारा कुछ दबंगों पर 67(1) की कार्रवाई कर मामले को तहसीलदार न्यायालय के नाम पर टरका दिया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है इस तालाब पर दबंग भू माफिया सीताराम पुत्र रामबली पाल रमा शंकर पुत्र झुरिया सेवा पुत्र झुरिया कालका प्रसाद पुत्र दुर्गा लालजी पुत्र राम आसरे अशोक पुत्र कामता लल्लू पुत्र भगवानदीन पाल वीरेंद्र पुत्र बंदी प्रजापति विशाल पुत्र बुधवा चंद्रपाल विश्वकर्मा पुत्र प्रताप जागेश्वर पुत्र प्रताप इंद्रपाल पुत्र प्रताप विश्वकर्मा लल्लू पुत्र बृजभूषण सिंह रामनरेश पुत्र हिमाचल राम राम बाबू पुत्र मुल्लू आ दि भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब को अवैध कब्जों से हटाकर सुंदरीकरण करा दिया जाए तो ग्राम पंचायत का भविष्य उज्जवल हो जाएगा और हैंडपंप पानी की समस्या भी खत्म हो जाएगी नदिया समाप्त होने पर गर्मियों के दिनों में तालाब में कम से कम अपने जानवरों को पानी तो पिला देंगे और हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण जी द्वारा इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई कराने की अपील की इस पिछड़े हुए गांव को भी ध्यान में रखा जाए जो अन्य ग्राम पंचायतों की अपेक्षा बहुत पिछड़ चुका है