पूंछ (झांसी) पूँछ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगाव जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार को एक साल बीत जाने के बाद भी ग्राम की सड़क उखड़ी हुई पड़ी है। वहीं ग्रामीण ख़राब रास्ते के कारण अपने ही ग्राम में जाने के लिए पगडण्डी व खेतों में बने अस्थाई रास्तों से जाने के लिए मजबूर हैंl नेशनल हाइवे से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे गाँव में खराब सड़क होने के कारण मेडिकल सुविधायें जल्द प्राप्त नहीं हो पाती हैं। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में व बीमारों और प्रसूताओं को अस्पताल ले जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गहरे गड्डो में तब्दील हुई सड़क लोगों के लिए एक बिदम्भना बन कर खड़ी है। जिससे दो चार होता ग्रामीण शासन के साथ विभाग को कोसता नजर आता है। ग्रामीणों ने ग्राम की उखड़ी पड़ी सड़क को जल्द ठीक कराने की शासन से मांग की है।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू