ग्रामीण सेवा शिविरों में उमड़ी सैकड़ों जनसमस्याएँ, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश : रविन्द्र सिंह भाटी

राजस्थान/बाड़मेर- सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत शिव विधानसभा क्षेत्र में लगातार आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में शनिवार को विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। दिनभर चले कार्यक्रमों में उन्होंने ढोंक (चोहटन), अभे का पार (रामसर), शहदाद का पार (गडरारोड़) तथा मालाणा (गडरारोड़) में आयोजित शिविरों में शिरकत की। इस दौरान विधायक ने न केवल स्थानीय निवासियों की समस्याएँ सुनीं, बल्कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश भी दिए। शिविरों के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। लोगों ने पेयजल संकट, बिजली आपूर्ति, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी दिक्कतों और राजस्व संबंधी मामलों को सामने रखा। ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए विधायक भाटी ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे स्वयं निगरानी कर रहे है।

विधायक ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत या समस्या के समाधान में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और इस दिशा में त्वरित कार्यवाही जरूरी है।

भाटी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पर्व पखवाड़ा का उद्देश्य समाज की सेवा करना और जनकल्याण को प्राथमिकता देना है। इसी कड़ी में शिव विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके और विकास कार्यों की गति तेज की जा सके। शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें आवेदन करने की प्रक्रिया समझाई गई। विधायक भाटी ने कहा कि सेवा शिविर केवल समस्याएँ सुनने का मंच नहीं हैं, बल्कि ये सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं। ग्रामीणों ने विधायक की सक्रियता और तत्परता पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इस पहल से उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *