पिंडरा/वाराणसी-ग्रामीण क्षेत्रों में पति को दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने निराजल ब्रत रह करवा चौथ का ब्रत रखा और चांद देखने के बाद पति के हाथों पानी पी ब्रत तोड़ा।
ब्रती महिलाएं परंपरानुसार 16 श्रृंगार कर करवा में जलभर कर शिव पार्वती,गणेश व कार्तिकेय का पूजन किया और चन्द्र दर्शन पश्चात जलग्रहण कर ब्रत को खोला।इस दौरान कहानी भी सुना।ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार यह परंपरा अधिक देखने को मिली।
वही क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, मंगारी व कठिराव में सौंदर्य प्रसाधन व ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ दिखी। करवा चौथ का चलते बाज़ारो में चहल पहल दिखी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी