पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा विकास खण्ड के ग्रामसभा महागाव में शुक्रवार को बंद पड़े जच्चा बच्चा केंद्र को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर गए।
जाम सड़क को खुलवाने के लिए पीएचसी प्रभारी डॉ एच सी मौर्य मौके पर पहुचे और ग्रामीणों व भाजपाइयो को समझा बुझाकर समाप्त कराया।
किसान मोर्चा भाजपा( पूर्वी उत्तर प्रदेश) के मंत्री कौशलेंद्र मिश्र ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौपा और आरोप लगाया कि यह सेंटर हर समय बन्द रहता है।
सिंधोरा- भोजूबीर मार्ग एक घण्टे तक जाम होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विरोध व सड़क जाम करने वालों में गौतम मिश्रा, सूरज कुमार ,रोहित सिंह, नीरज भारद्वाज, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज पीएचसी पर ट्रेनिग होने के चलते आज बन्द था।लेकिन नियमित खुलता है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी