ग्रामीणों ने हिन्दू नेता पर लगाया लाखों की ठगी करने का आरोप

मुज़फ्फरनगर : वृद्धा पेंशन, बिजली का बिल कम कराने बैंक लोन आदि का लालच देकर एक हिन्दू नेता ने की ग्रामीणों के साथ ठगी की। साल बीत जाने पर कुछ भी कार्य नही होने पर जब ग्रामीणों ने उक्त हिन्दू नेता से अपने रुपये वापस मांगे तो उक्त नेता अंजाम भुगतने की धमकी देता रहा । जिस पर आज दर्जनों से भी अधिक की संख्या में पहुंचें ग्रामीणों ने थाना शहर कोतवाली में पहुंचकर थाना प्रभारी से इंसाफ की गुहार लगाई। एक तरफ जहां उक्त नेता से रुपये वापस दिलाए जाने की मांग की गई वहीं इसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कराए जाने की भी पुलिस से गुहार लगाई गयी।

जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वहलना से दो दर्जन से भी अधिक की संख्या में पहुंचे महिला पुरुषों ने थाना प्रभारी अनिल कप्परवान को तहरीर देते हुए बताया की अपने आप को अखिल भारत हिन्दू महासभा का पदाधिकारी बताने वाले योगेन्द्र वर्मा ने बीते एक वर्ष से ग्रामीणों को उनके बिजली के बिल कम कराने , बैंक लोन दिलाने वृद्धा पेंशन बनवाने आदि के लालच देकर प्रतिएक ग्रामीण से हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये एकत्रित कर लिए थे और किसी भी ग्रामीण की कोई भी समस्या का समाधान अभी तक नही करा पाया था ।

जब भी ग्रामीण उक्त हिन्दू नेता से काम कराने या अपने रुपये वापस मांगने जाते तो उक्त नेता उन्हें आजकल आजकल कहकर टरका देता था जब ग्रामीणों का सब्र टूट गया और वे उक्त हिन्दू नेता के पास अपने रुपये वापस मांगने जाते तो उक्त हिन्दू नेता उन्हें गलत अंजाम भुगतने की धमकी दे देता था।

आज वहलना के ग्रामीण पहले चौकी वहलना व बाद में थाना शहर कोतवाली पहुंचे और नारे बाजी करते हुए इंसाफ की गुहार लेकर थाना प्रभारी अनिल कप्परवान से मिले और उन्हें एक तहरीर देते हुए अपने रुपये दिलाये जाने व उक्त हिन्दू नेता के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को बताया की बीते वर्षों पूर्व भी उक्त हिन्दू नेता को इसी तरह के धोखा धडी एवं जालसाजी के मामले में थाना नई पुलिस ने जेल भेजा था।

-मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *