ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन:एसडीआे काे सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत- शहर के मरौरी ब्लाक के सिरसा सरदाह गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन तथा विरोध किया ग्रामीणों ने कहा की उनके गांव में बने उच्च प्राथमिक स्कूल के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरती है जो कि विद्यालय को छूकर निकल रही है जो हादसे को दावत दे रही है
ग्राम सिरसा सरदाह के ग्राम प्रधान ने बताया की स्कूल के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन से बच्चों को काफी खतरा है एक बार पहले भी विद्युत लाइन का तार टूटकर स्कूल में गिर गया था गनीमत रही कि उस समय बिजली नहीं थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था इस मामले को लेकर कई बार विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों अधिशासी अभियंता तथा एसडीओ को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है पर आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष है अब उन लोगों ने जिलाधिकारी पीलीभीत को पत्र लिखकर स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने की मांग की है

वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया की हाईटेंशन लाइन होने की वजह से बच्चे खेल कूद भी नहीं कर पाते हैं और स्कूल जाने में भी डर डर का अनुभव करते हैं हाईटेंशन लाइन होने की वजह से विद्यालय के टीचर भी डरे हुए रहते हैं गांव वालों का कहना है कि अगर विद्युत लाइन विद्यालय के ऊपर से हट जाए तो वह निश्चिंत होकर अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ा पाएंगे

ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *