ग्रामीणों ने लगाया प्रधान व सचिव पर धन मांगने व पक्षपात करने का आरोप

मोहम्मदी/खीरी -ज़िले की मोहम्मदी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत और कोरीगंवा के ग्रामीणों ने सीएम साहब के पोर्टल पर शौचालय व आवासों में प्रधान पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए पात्रों के साथ पक्षपात किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है की प्रधान व सचिव ने शौचालय पर दो -दो हजार रुपए व आवासों पर बीस-बीस हजार की मांग कर रहे हैं पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि वह धन देने में असमर्थ है इसलिए उनके आवास नहीं बनबायें जा रहे हैं। इस की जानकारी लेने के लिए मीडिया की टीम गांव में पहुँची तो ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय पर दो दो हजार और आवासों पर बीस बीस हजार की मांग की जा रही है।ग्रामीण महिला रामगुनी ने बताया कि प्रधान आवास बनबाने हेतु बीस हजार रुपये मांग रहे हैं।गरीब महिला ने बताया की में आवास की पात्र हूँ।परन्तु में इतना धन ना दे सकी इसलिए मेरा आवास नहीं बनबाया गया।वहीँ पर विनोद सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी बोलने में असमर्थ है घर की स्थिति ठीक नहीं है। प्रधान से आवास की मांग करने पर वोट न देने का हवाला देकर आवास बनबाने से मना कर दिया।और रामबेटी ने बताया कि शौचालय न बने के कारण वह शौच के लिए बाहर खेत पर जाती हैं।सचिव व प्रधान से मांग करने के बाबजूद भी शौचालय नहीं वन सका। गंगा सिंह ने बताया कि आवासीय सूची में पत्रों को छोंड़ कर आपत्रो का चयन हुआ है। व नेपाल सिंह ने बताया कि शौचालय की दूसरी क़िस्त के लिए दो हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिससे पत्रो को सरकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहाँ पर प्रधान व सचिव अपने मनमाने ढंग से कार्य करते हैं।मीडिया की टीम ने प्रधान व सचिव से जानकारी ली तो प्रधान ने बताया कि आरोपी निराधार हैं।जाँच कराई जाये।व सचिव ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
-रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *