बरेली। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को शुक्रवार को घरौनी (रिहायशी प्रॉपर्टी के दस्तावेज) वितरित की जाएंगी। जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट सभागार मे सुबह 11:30 बजे से पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की मौज़ूदगी मे शुक्रवार सुबह घरौनी सौंपी जाएंगी। गुरुवार को डीएम रविंद्र कुमार ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए घरौनी वितरण की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे से स्वामित्व योजना को लेकर ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। कलेक्ट्रेट सभागर और तहसील-ब्लॉक में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। एक दिन पहले राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव ने घरौनी वितरण कार्यक्रम के बारे में डीएम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। गुरुवार को वर्चुअल मीटिंग कर डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ को शासन के गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दी। डीएम ने कहा कि घरौनी तैयार करने में तेजी लाने के मकसद से शुक्रवार शाम 3 बजे से केंद्र सरकार के एक्सपर्ट ट्रेनिंग भी देंगे। डीएम ने घरौनी तैयार करने में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मीटिंग में एडीएम प्रशासन प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए। जबकि एसडीएम और बीडीओ वर्चुअल जुड़े।।
बरेली से कपिल यादव